Shiv Kund Sohna: इस कुंड में नहाने से ठीक जाते है चर्म रोग

shiv kund sohna
Spread the love

हर हर महादेव दोस्तों, आज हम बात करते है, भगवन शिव के एक मंदिर जो हरियाणा के सोहना में स्थित है। इस मंदिर में एक कुंड है जिसका पानी प्राकृतिक रूप से गर्म है। यह मंदिर करीब 500 साल पुराना है। यह मंदिर Shiv kund sohna के नाम से प्रशिद्ध है।

शिव कुंड सोहना (Shiv Kund Sohna)

कैसे खोजा शिव कुंड और शिव मंदिर का इतिहास

एक चतुर्भुज नाम का बंजारा था। जो एक बार सोहना से गुजर रहा था तब वह पानी के लिए वहा रुका, उसको एक तालाब दिखा जब बंजारा तालाब के पंहुचा तो उसने देखा की तालाब का पानी बहुत गर्म है और यह पानी प्राकर्तिक रूप से ही जमीन से गर्म निकलता है।

उसके बाद इस जगह की चर्चा सब जगह होने लगी और यहाँ एक मंदिर का निर्माण किया गया जो बाबा महादेव का मंदिर है।और इस गर्म पानी के कुंड को शिव कुंड कहते है। बाद में इस कुंड को ग्वालियर के एक महाराजा ने ढकवा दिया था।

क्युकी इस कुंड की गहराई करीब 55 फ़ीट है और इससे निकलने वाले पानी की दो धारा निकली गयी और उनको अलग अलग छोटे छोटे कुंड में स्टोर किया गया यानि पुरुसो के लिए अलग और महिलाओ के लिए अलग।

See also  Mahabaleshwar Temple: हिन्दुओं का लोकप्रिय मंदिर

आपको बताते है सोहना को करीब 900 साल पहले एक राजा सावन सिंह जी ने ऋषि शौनक के नाम पर सोहना के नाम से बसाया था,और आज सोहना इस सिव कुंड की वजह से शिव की नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है।

शिव मंदिर – शिव कुंड में स्नान करने से ठीक होते है चर्म रोग

लोगो की मान्यता है, कि इस शिव कुंड में नाहने से लोगो के चर्म रोग बिलकुल ठीक हो जाते है।और इस मंदिर के कुंड पर कई वैज्ञानिक शोध भी हो चुके है। इस कुंड में स्नान करने की कोई भी फीस नहीं लगती है।

चुकी यह मंदिर महादेव शिव को समर्पित है, इसलिए इस मंदिर में भक्तो का ताँता लगा रहता है परन्तु यहाँ सावन के महीने में मंदिर की आभा देखते ही बनती है, यहाँ शिवरात्रि पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।

लोगो की मान्यता के अनुसार लोग अक्सर सोमवती अमावस्या, फागुन और सावन माह में बहुत बड़ी संख्या में मंदिर के दरसन के लिये आते है और कुंड में स्नान करते हैं।

sohna shiv kund

शिव कुंड की दूरी (Shiv kund sohna distance)

शिव मंदिर पहुंचने के लिए बस, ऑटो, टैक्सी इत्यादि सब चीज़ की सुविधा उपलब्ध हैं।

  1. हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सोहना शिव कुंड की दुरी लगभग 28 किलोमीटर है।
  2. गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से सोहना शिव कुंड की दुरी लगभग 35 किलोमीटर है।
  3. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से सोहना शिव कुंड की दुरी लगभग 45 किलोमीटर है।

शिव मंदिर- शिव कुंड का टाइम (Shiv kund sohna timing)

Shiv kund sohna जो की शिव मंदिर के परिसर के अंदर हैं। भक्त इस मंदिर में कुंड के दर्शन प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक कर सकते है।